एप्पल ने लॉन्च किया iPhone 15 Pro सीरीज, क्या है कीमत

एप्पल ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है। मेगा इंवेट में iPhone 15, iPhone 15 Plus को भी पेश किया गया।

क्या है नया A17 बायोनिक चिपसेट है।साइलेंट बटन की जगह एक्शन बटन दिया गया है। इसबार आईफोन ने USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी है।

फीचर आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, बेहतर बैटरी बैकअप, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम बॉडी।

स्क्रीन इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro सीरीज में यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है।

कीमत iPhone 15 Pro- 1,34,900 रुपये से शुरू। iPhone 15 Pro Max-1,59,900 रुपये से शुरू।