शिव नादरफोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, HCL Technologies के फाउंडर और चेयरपर्सन शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी नेट वर्थ $30 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।
अज़ीम प्रेमजीविप्रो कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन रह चुके अजीम प्रेमजी भारत के सबसे अमीर टेक अरबपति की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। इनकी नेटवर्थ $25 बिलियन डॉलर है।
बायजू रवींद्रन
Edutech कंपनी Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू Raveendran की नेटवर्थ 20,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।
जय चौधरीभारतीय-अमेरिकन टेक अरबपति जय चौधरी Zscaler कंपनी के CEO और फाउंडर हैं। इनकी नेटवर्थ 65,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।
एस गोपालकृष्णनएस गोपालकृष्णन प्रसिद्ध आईटी कंपनी Infosys के वाईस चेयरमैन और सीईओ (CEO) रह चुके हैं। इनकी नेटवर्थ 18,100 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।
एन.आर नारायण मूर्ति
Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति भारत के टेक अरबति हैं। इनकी नेटवर्थ लगभग 16,400 करोड़ रुपए है। भारतीय महिला उद्योपति सुधा मूर्ति जी इनकी पत्नी हैं।
श्रीधर वेम्बू
श्रीधर वेम्बू Zoho Corporation कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं। इनकी नेटवर्थ लगभग 30,690 करोड़ से ज्यादा की है।
भारत देसाईभारत देसाई ने अपनी पत्नी के साथ एक IT सोर्सिंग कंपनी की शुरूआत की। जिसका नाम ‘Syntel’ है। इनकी नेटवर्थ लगभग 12,400 करोड़ से ज्यादा की है।
दिव्यांक तुरखियादिव्यांक तुरखिया ने media.net कंपनी की शुरूआत की जिसे इन्होने 2016 में Chinese consortium को लगभग $900 मिलियन डॉलर में बेच दिया। इनकी नेटवर्थ लगभग 14,000 करोड़ रुपए है।