Site icon byte news24

Google AdSense: SEO फ्रैंडली आर्टिकल कैसे लिखें, इस उपाय से जल्द मिलेगा एडसेंस अप्रूवल

google Adsense

Image: Freepik

Google AdSense: अगर आप ब्लॉगर हैं और SEO फ्रैंडली आर्टिकल लिखना चाहते हैं ताकि आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करे। इससे आपको गूगल एडसेंस (Google AdSense) का अप्रूवल जल्दी मिल जाएगा और आप अच्छा कमाई कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप बहुत जल्द गूगल एडसेंस (Google AdSense) अप्रूवल ले सकते हैं।

1. Google adsense Account में सही जानकारी दें

जब एडसेंस के लिए आवेदन करें तो फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि अपनी सही जानकारी ही डालें। अगर आपके पास एक एडसेंस अकाउंट है तो आप एक और एडसेंस खाते के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, आपको अपने पुराने एडसेंस खाते में ही अपने ब्लॉग को सबमिट करके मंजूरी प्राप्त करना होगा।

2. बेहतर डिजाइन

आपका ब्लॉग का डिजाइन सिंपल, प्रोफेशनल और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। साथ ही कटेगरी भी बेहतर होनी चाहिए ताकि यूजर आसानी से अपनी रूचि का विषय पढ़ सकें। अगर फ्री थीम का उपयोग कर रहे हैं तो उसमें बहुत सारी लिंक या कंटेट होते हैं उसे हटा देना जरूरी है। कंटेट पढ़ने के लिए ब्लॉग की स्पीड फास्ट होनी चाहिए। कोशिश करें कि 404 error ना आएं।

3. बेहतर कंटेट जो कॉपी न हों

यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग रैंक करे तो आप कहीं कंटेट को कॉपी नहीं करें। कंटेट को लेकर रिसर्च कर बढ़िया कंटेट लिखिए। कोशिश करें कि जो टॉपिक ट्रेंडिंग में हो उसपर कंटेट बनाएं। अगर ब्लॉग की डिजाइन अच्छी है और कंटेंट अच्छा नहीं है तो आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा। ऐसा कहा जाता है कि Content is the King। अगर आपने लीक से हटकर कोई कंटेंट लिखा है तो आपका कंटेट बेहतर करेगा। आप चाहें को कई ऐसे टूल्स हैं जिनकी सहायता से आप पता कर सकते हैं हैं कि आपका कंटेट Original है या copy। आपकी पोस्ट Google में जल्द ही Rank हो सकती है। कंटेंट कॉपीराइट है कि नहीं इसे check करने के लिए आप Dupli Checker का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपका Content कोई Copy कर रहा है तो इसे Check करने के लिए Siteliner Tool का उपयोग कर सकते हैं।

4. जरूरी पेज जरूर बनाएं

अगर आप ब्लॉग बनाते हैं तो पेज में About us, Contact us, Disclaimer और Privacy Policy जैसे Page जरूर बनाएं। हालांकि यह आपके लिए भी फायदेमंद रहेगा क्योंकि लोगों को लगेगा कि यह पेज सही है जरूर इसे पसंद करेंगे। साथ ही आपको कई काम भी मिल सकते हैं। अगर आप गूगल की Privacy Policy के अनुसार काम करते हैं तो आपको जल्द ही एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।

5. इन टॉपिक्स पर ब्लॉग बनाने से बचें

आप ऐसे टॉपिक्स ने चुनें जो Illegal हो जैसे कि Movie Download, hacking, software hack करना, duplicate App download Website, Drugs,
APK Download आदि। कई और भी ऐसे टॉपिक्स हैं जिनपर आप ब्लॉग नहीं बना सकते हैं।

6. कॉपीराइट तस्वीर न लगाएं

अपने ब्लॉग में किसी भी पोस्ट में Copyright Image का उपयोग नहीं होना चाहिए। कई ऐसे वेबसाइट हैं जहां से आप Royalty free image डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उसमें क्रेडिट देना बहुत ही जरूरी होता है। कोशिश करें कि गूगल से तस्वीर डाउनलोड न करें। अगर आप Google से कोई भी image download करते हैं और उसे modify करके अपने blog में लगाते है तो भी आपको copyright आ सकता है। अगर तस्वीर आपने ली है तो आप उस तस्वीर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप गूगल से तस्वीर डाउनलोड कर लगाते हैं तो आपका AdSense application अप्रूव नहीं होगा। ब्लॉग में ज्यादा तस्वीरों का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

7. Google Supported भाषा

Google AdSense सभी भाषाओं को support नहीं करता है। आपको उसी भाषा में ब्लॉग बनाना होगा जो Google AdSense Support करता है। भारत में भी कई भाषाओं को Google AdSense approval मिल जाता है।

8. कस्टम डोमेन का प्रयोग करें

अगर आप फ्री Blogger या WordPress उपयोग कर रहे हैं तो आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलने में देर हो सकती है। इसलिए आपको कस्टम डोमेन ले लेना चाहिए। इससे आपको जल्द ही एडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है। कस्टम डोमेन आपको सस्ते में मिल जाएंगे। कम दाम में आपको अच्छा डोमेन भी मिल सकता है। कोशिश करें कि फ्री का डोमेन का उपयोग नहीं करें।

9. अन्य एड नेटवर्क

अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी अन्य एड नेटवर्क की विज्ञापनों का उपयोग कर रहे हैं। आप एडसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि सबसे पहले उन एड नेटवर्क के विज्ञापनों को हटा दें क्योंकि एडसेंस कुछ एड नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता, जैसे कि पॉपअप विज्ञापन, बिडवर्टाइजर आदि।अगर आपको एडसेंस की मंजूरी मिल जाए और आप अन्य एड नेटवर्क के साथ पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको वही एड नेटवर्क उपयोग करना चाहिए जिसे एडसेंस सपोर्ट करता है।

10. डोमेन की Age

कई मायने में डोमेन कितना पुराना है यह मायने रखता है लेकिन अगर आप अच्छा कंटेट लिखते हैं तो आपको 1 माह में भी एडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है। कई ब्लॉगर 15 दिन में ही एडसेंस अप्रूवल प्राप्त कर लेते हैं। कोशिश करें कि ब्लॉग में High Quality Content हों। अगर पोस्ट 1000-1500 शब्द के हैं और कंटेट की गुणवत्ता अच्छी है कि तो आपको जल्द ही Approval मिल जाएगा।

11. ब्लॉग का ट्रैफिक

ब्लॉग पर अगर कम ट्रैफिक है तो भी एडसेंस अप्रूवल मिल सकता है अगर आपके ब्लॉग पर 100 के ऊपर ट्रैफिक है तो भी एडसेंस अप्रूवल मिल सकता है अगर आपके ब्लॉग पर दिनभर में 50 ट्रैफिक होती है, तो भी आप एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12. सोशल मीडिया अकाउंट

आपको अपने ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया अकाउंट जरूर बनाएं। सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर हमें भी फॉलो कर सकते हैं।

13. Sitemap Submit करें

अपने ब्लॉग का Sitemap Google, Bing, Yandex जैसे Webmaster Tool में जरूर Submit करें। गूगल को इससे पता चलेगा कि आपकी कितनी पोस्ट लिखी है और किस Keyword पर Rank हो रही है। आपके ब्लॉग के लिए Robots.txt File भी बहुत जरूरी है।

14. बाउंस रेट

आपके ब्लॉग पर Bounce Rate कम होनी चाहिए। यूजर को आपके वेबसाइट पर रूकना चाहिए। ऐसे कंटेंट दें जिससे यूजर आपके वेबसाइट पर रूके न कि दूसरे वेबसाइट पर चला जाए। Bounce Rate को Google Analytics से Check किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: YouTube से पैसा कैसे कमाएं, जानिए बेस्ट तरीके

 

SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स:

अपने लेख में फोकस कीवर्ड जरूर चुनें। अपने आर्टिकल में शीर्षक आकर्षक रखें। साथ ही उपशीर्षक में सही तरीके से शामिल करें।
जिस विषय पर लिख रहे हैं उसपर गहरी समझ रखें। साथ ही मेटा डिस्क्रिप्सन में मुख्य कीवर्ड का उपयोग करें। यहां अपने विषय को संक्षेप में व्यक्त करें।
इमेज और वीडियों का उपयोग करें इससे यूजर्स विषय को अच्छे से समझ सकते हैं। आर्टिकल सोशल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही लेख के जरिए पाठकों से ब्लॉग पोस्ट शेयर करने, सब्सक्राइब करने की अपील करें।

Exit mobile version