Site icon byte news24

Janmashtami 2023: कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानिए तिथि और समय

Image Credit: Freepik

Janmashtami 2023: सनातन पंचांग की मानें तो प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। साल 2023 में 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वही वैष्णव समाज के अनुयायी 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे। मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां चलती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसबार दुर्लभ संयोग बन रहा है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इसी नक्षत्र के अनुसार जन्माष्टमी व्रत भी रखा जाता है। जन्माष्टमी पर्व के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण की उपासना की जाती है।

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 06 सितंबर दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 07 सितंबर शाम 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। वहीं, इस दिन रोहिणी नक्षत्र 06 सितंबर सुबह 09 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और 07 सितंबर सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। साधक अगर रोहिणी नक्षत्र में पूजा-पाठ करेंगे, तो वे कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 06 सितंबर 2023, बुधवार के दिन रखेंगे। जो वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी हैं वे 07 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखेंगे।

अस्वीकरण: इस लेख में प्रस्तुत की गई कोई भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। यह जानकारी विभिन्न स्रोतों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित की गई है और इसे महज सूचना के रूप में प्रस्तुत किया गया है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है, और उपयोगकर्ता को इसे मात्र सूचना के रूप में ही देखने का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता पर होती है।

Exit mobile version