Site icon byte news24

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: सरकार दे रही 78,000 रुपए! यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

Image: Pexels

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में कई प्रोजेक्ट पर विशेष बल दिया है। देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने एक नई योजना की घोषणा की, जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के तहत देशवासी अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

Credit: pmsuryaghar.gov.in

इस योजना तहत देशभर में एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने की योजना है। सरकार के मुताबिक, इससे एक करोड़ परिवारों को साल भर में ₹18000 करोड़ तक की बचत होगी। अगर परिवार बिजली बचा रहे हैं तो वे बिजली बेचकर कमाई कर सकेंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ आपको कैसे मिलेगा? आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे दी गई जानकारी देखें।

क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा कर दी है, जिसके तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। सरकार ने मुफ्त बिजली प्रदान करके देश के एक करोड़ घरों को रोशन का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस योजना के बारे में जानकारी दी है। इस परियोजना पर केंद्र सरकार ₹75000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाया जाएगा। साथ ही उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान किया जाएगा।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की पात्रता

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में सब्सिडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करना है। पात्र लोगों को सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी। अगर किसी के घर पर एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा उन्हें 30000 रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

वहीं, जिनके घर पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा उन्हें ₹60 हजार तक का सब्सिडी दिया जाएगा। जबकि अगर कोई परिवार पीएम सूर्य योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर अपने छत पर लगवाता है तो उन्हें ₹78 हजार तक का सब्सिडी दी जाएगी। जो क्षेत्र बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं, वहां पर बिजली की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी। सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिल सकेगी।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए अप्लाई कैसे करें

अगर आप इस योजना में रूचि रखते हैं तो और ऊपर दी गई सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करके अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करें।

होम पेज पर आपको Apply For Rooftop Solar का विकल्प पर क्लिक करें।
अब कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
यहां पर अपने स्टेट का नाम चुनें।
ध्यानपूर्वक जिले का नाम और अन्य जानकारियों को भरें।
इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
आप दर्ज की गई जानकारियों को वेरीफाई कर Proceed का विकल्प चुनें।
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
अब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
अब Login के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Next के विकल्प पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल नंबर पर आए 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
अब आप लॉगिन हो जाएंगे और इस योजना में आवेदन करने का एक आवेदन फार्म खुल जाएगा।
आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
कुछ आवश्यक दस्तावेजों और स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करना पड़ सकता है।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट कर सबमिट कर दें।

 

ये भी पढ़ें: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लॉन्च, कौन कर सकता है आवेदन

Exit mobile version