Site icon byte news24

Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer: सस्पेंस थ्रिलर फिल्म सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो का ट्रेलर जारी, दिमाग हिला देगी

Sajini Shinde Ka Viral Video

Sajini Shinde Ka Viral Video

Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer: सस्पेंस थ्रिलर फिल्म सजिनी शिंदे का वायरल का वीडियो ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर आते ही “Sajini Shinde Ka Viral Video” सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। दर्शकों में इसके ट्रेलर को लेकर चर्चा होने लगी।

Sajini Shinde Ka Viral Video

Sajini Shinde Ka Viral Video में निम्रत कौर, राधिका मदान और भाग्यश्री महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो का ट्रेलर देख आपका दिमाग हिल जाएगा। फिल्म मर्डर मिस्ट्री है, ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि इसमें सस्पेंस थ्रिलर सीन्स की भरमार है।

 

sajini Shinde Ka Viral Video Trailer में राधिका मदान का भी दमदार अभिनय

ट्रेलर में राधिका का अभिनय काफी दमदार है। फिल्म को मिखिल मुसाले ने डायरेक्टेड किया है और दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है। स्त्री, भेडिया और बदलापूर जैसे फिल्मों को भी दिनेश विजन ने ही प्रोड्यूस किया है।

Sajini Shinde Ka Viral Video एक शिक्षिका की आत्महत्या की कहानी पर बेस्ड है। राधिका मदान सजिनी शिंदे की भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer की कहानी

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कहानी एक महिला टीचर की आत्महत्या की है, जिसका नाम सजिनी शिंदे है। इसकी भूमिका में राधिका मदान हैं। सजनी की सुसाइड की मुख्य वजह उसकी एक वीडियो वायरल होना है। इस कारण उसे आलोचना का शिकार होना पड़ता है।

इस सुसाइड केस को सुलझाने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में एक्ट्रेस निम्रत कौर को दी जाती है। इस मामले में वो सभी सस्पेक्ट से बातचीत करती हैं। ‘Sajini Shinde Ka Viral Video’ का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में सुमित व्यास, भाग्यश्री, सोहम मजूमदार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Free Mein Web Series Kaise Dekhe: फ्री में देखें वेब सीरीज और बेहतरीन मूवी, बस करना होगा ये काम

 

Exit mobile version