Shark Tank India : आईआईटी दिल्ली ड्रॉपआउट और न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स (Inshorts App) के सीईओ अजहर इकबाल (Azhar Iqubal) इन दिनों चर्चाओं में हैं। वह शार्क टैंक इंडिया 3 (Shark Tank India) के नए ‘शार्क’ होंगे। बता दें कि शार्क टैंक के आगामी सीजन में ओयो (OYO) के सीईओ रितेश अग्रवाल और जोमैटो (zomato) के सीईओ दीपेंद्र गोयल को भी शामिल किया गया है। अजहर इकबाल को शार्क टैंक इंडिया 3 का जज बनाने का ऐलान X प्लेटफॉर्म (ट्विटर) पर किया गया है। शॉर्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन जनवरी 2024 में आएगा।
कौन हैं Shark Tank India के नए जज
Shark Tank India के नए जज अजहर इकबाल(Azhar Iqubal) ने आईआईटी की पढ़ाई छोड़कर अपने दोस्त अनुनय पांडेय और दीपित पुरकायस्थ के साथ मिलकर 2013 में फेसबुक पेज (Facebook page) के तौर पर न्यूज इन शॉर्ट्स की शुरुआत की थी। 2015 में नाम बदलकर इनशॉर्ट्स (Inshorts) लॉन्च किया गया। इसे टी लैब का साथ मिला और बाद में फ्लिपकार्ट के संस्थापकों ने इसे फंडिंग दी। अजहर को कई प्रतिष्ठित उद्योग पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले उन्हें मोस्ट एंटरप्राइजिंग ब्रांड्स, लीडर्स ऑफ एशिया अवॉर्ड, बिजनेस वर्ल्ड 40 अंडर 40, फॉर्च्यून इंडिया 40 अंडर 40, फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 और फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 से सम्मानित किया जा चुका है। अजहर भारत के बिहार राज्य के किशनगंज के रहने वाले हैं।
क्या है इनशॉर्ट्स (Inshorts)?
इनशॉर्ट्स तेजी से बढ़ता न्यूज स्टार्ट-अप है। यह न्यूज एग्रीगेटर ऐप (news aggregator app) है, जो 60 शब्द में खबरें उपलब्ध करवाता है। खबरों की क्वालिटी में समझौता नहीं करने वाला इनशॉर्ट्स का सोशल मीडिया पर आधारित पब्लिक ऐप भी काफी मशहूर है। पब्लिक ऐप (Public App) लोकल खबरों के लिए मशहूर है। ऐप में समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं ताकि यूजर के एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाया जा सके।
इनशॉर्ट्स को अबतक $165 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,374 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिली है। कंपनी का वैल्यूएशन $550 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,580 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इसका ऑफिस नोएडा में स्थित है।
क्या है शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)
यह एक भारतीय बिजनेस रियलिटी टीवी सीरीज है जिसे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। दरअसल यह एक अमेरिकी शो शार्क टैंक की भारतीय फ्रेंचाइजी है। यहां पर नए उद्यमी अपनी कंपनी को लेकर आइडिया और इनकम को पिच करते हैं। अगर वहां ‘शार्क्स को उद्यमी का बिजनेस आइडिया पसंद आता है तो वे उसमें निवेश करते हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं टेक की दुनिया के 9 भारतीय अरबपति, नेटवर्थ जान हैरान रह जाएंगे आप