नैनीतालनैनी झील नैनीताल (उत्तराखंड) का सबसे प्रमुख आकर्षण है और यहां पर बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है।
डलहौजीहिमाचल में स्थित डलहौजी में आप खाज्जिआर, सतधारा झरना, पंचपुला और कालाटॉप जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)पूर्वी हिमालय की तलहटी पर समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर से की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक बेहद खूबसूरत हिल्स स्टेशन है।
कौसानी (उत्तराखंड)एक छोटा सा गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों को लुभाता है। यहां रुद्रधारी फाल्स, कौसानी टी एस्टेट, बैजनाथ मंदिर और ग्वालदम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)यह सैलानियों के लिए मशहूर स्थल है। यहां नंदा देवी मंदिर, चितई मंदिर, पाताल देवी मंदिर, मॉल रोड, मल्ला महल और अल्मोड़ा चिड़ियाघर घूम सकते हैं।