अल्लेप्पी
केरल के टॉप पर्यटन स्थलों में से एक अल्लेप्पी बेहद ही आकर्षक
जगह है। इसे पूर्व का वैनिस भी कहा जाता है। यहां की बोट रेस भी यात्रियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है।
Image: Pinterst
मुन्नार
मुन्नार केरल का हिल स्टेशन है। पहाड़ों पर चाय की खेती होती है। शादीशुदा जोड़ों के लिए ये बेहद खूबसूरत जगह है। चाय की सौंधू खुशबू और प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
Image: unsplash
वायनाड
केरल के पर्यटन स्थलों में यह सबसे ज्यादा हरा-भरा जगह है। मलयालम में वायनाड का अर्थ 'धान के खेतों की भूमि' होता है। यह केरल का मशहूर दर्शनीय स्थल है।
Image: unsplash
थेक्कड़ीइडुक्की जिले में स्थित यह जगह पेरियर वन्यजीव अभ्यारण के लिए बहुत मशहूर है। यहां पर विलुप्त जानवरों और 200 से अधिक पक्षियों का आश्रय स्थल है।
Image: unsplash
त्रिशुरत्रिशुर केरल की शास्त्रीय कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां वदक्कुम्नंथन क्षेत्रम् मंदिर, शक्थन थंपुरम का मकबरा, अथिरापल्ली फॉल आदि घूम सकते हैं।
Image: unsplash
पूवरतिरुवनंनतपुरम से 27 किमी की दूरी पर स्थित पूवर पर्यटकों के लिए काफी मशहूर है। केरल के बैकवाटर इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं।
Image: Pinterest
केरल दक्षिण भारत में बसा बेहद ही खूबसूरत राज्य है जहां चाय और कॉफी की चुस्कियां लेते-लेते आपका मन नहीं भरेगा। केरल के दर्शनीय स्थल आपके एहसासों को जीवंत कर देंगे।