Site icon byte news24

YouTube Business Ideas In Hindi: इन आइडिया से यूट्यूब से कमा सकेंगे अच्छे पैसे, नहीं पड़ेगी नौकरी की जरूरत!

Credit:Freepic

YouTube Business Ideas In Hindi : जीवन में कोई भी बेरोजगार नहीं रहना चाहता। पढ़ाई करने के बावजूद भी कई लोगों की नौकरी नहीं लग पाती है। अगर आप भी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं यूट्यूब से संबंधित कुछ बिजनेस आइडिया (Youtube Business Ideas In Hindi) जिससे आपको पैसे की कमी का अहसास नहीं होगा। आजकल Youtube भी Business करने एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। कई ऐसे लोग हैं तो यूट्यूब से ही बने हैं।

Youtube चैनल के माध्यम से आप Politics, Education, Vlogging, Product Review , Science, Tips and Tricks जैसे चैनल शुरू कर सकते हैं या जिस विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं उसपर वीडियो बना सकते हैं।

आइए हम बता रहे हैं Youtube से जुड़े कुछ Business Ideas जिसे शुरू कर आगे बढ़ सकते हैं:

1. Political Channel
आजकल कई लोग ऐसे हैं जो देश के तमाम मुद्दों को लेकर रिसर्च कर अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं। अगर आप भी देश की राजनीति का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। इसके जरिए आप जनता तक पहुंचकर यूट्यूब monetize करवाकर कमाई कर सकते हैं।

2. Education Channel
कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई ने रफ्तार पकड़ ली थी। स्कूल-कॉलेज बंद होने से सभी ने ऑनलाइन कोर्स करना शुरू कर दिया। ऐसे में कई यूट्यूब चैनल आगे बढ़ गए और बड़े संस्थानों में तब्दील हो गए। आज भी ऑनलाइन पढ़ाई की मांग कम नहीं हुई है। किसी Subject पर आप भी यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। बच्चे पढ़ेंगे तो आपके व्यू भी बढ़ेंगा और आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही आप कुछ वेबसाइट, सोशल मीडिया ऐप पर भी पढ़ाकर कमा सकते हैं।
अगर आप ने Higher studies की है तो इसका भी बहुत ज्यादा डिमांड है और आप इससे भी कमाई कर सकते हैं। Khan Sir का Youtube channel लोगों में खूब मशहूर हुआ। इसी तरह Youtube से ही Physics Wallah जैसे बड़े संस्थान की भी शुरूआत हुई थी।

3. News channel:
न्यूज चैनल बनाकर भी कमाई कर सकते हैं लेकिन यह आपकी रूचि पर निर्भर करता है। अगर आप लोगों से संपर्क में रहते हैं। खबरों की दुनिया की अच्छी समझ रखते हैं तो आप न्यूज चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं। आप बोलकर लोगों को प्रभावित कर सकते हैं तो अपने क्षेत्र में न्यूज को कॉवर कर सकते हैं। आपको न्यूज की Ethics का ज्ञान रखना होगा। अगर आप मीडिया प्रोफेशन की समझ रखते हैं तो ही न्यूज चैनल बनाएं क्योंकिं खबर में जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

4. Vlogging

Youtube में Vlogging के जरिए कई लोग आज विश्व भ्रमण कर रहे हैं। कई यूट्यूबर अच्छी जगहों पर चलते फिरते Vlogging करते हैं। इसमें एक यूट्यूबर अपनी दिनचर्या पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। आजकल यह बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। हजारों ऐसे लोग हैं जो Youtube में अभी Vlogging Chanel शुरू कर अपने Business को Grow कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पोपुलर ट्रेवलिंग व्लॉग होते हैं या आप दिनचर्या पर भी वीडियो बना सकते हैं।

5. Gaming Channel
पहले बच्चे बाहर में जाकर गेम खेलते थे लेकिन आज के समय में ऑनलाइन गेम खेलना बच्चों को पसंद होता है। अगर आप भी Game खेलने में रूचि रखते हैं तो Youtube पर Gaming Channel बना सकते हैं। इसमें भी Video पर अच्छा खासा Views आ जाता है। आप गेम खेलते अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। Youtube पर बहुत ऐसे Gaming Channel हैं जो अपने पसंदीदा Creator के Video को देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

6. Technology Channel
अगर आपको Technology में गहरी रुचि है, तो आप एक टेक से संबंधित यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। गैजेट, ऑटोमोबाइल आदि के बारे में लोगों को बता सकते हैं। प्रतिदिन कोई न कोई प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में आप लोगों को प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं। उन उत्पादों के जानकारी के लिए लोग यूट्यूब चैनल का उपयोग करते हैं। इसमें हर प्रकार के उत्पाद शामिल हैं जिसके बारे में लोगों को जानकारी दी जा सकती है।

7. Product Review Channel
यूट्यूब पर प्रोडक्ट रिव्यू चैनल बहुत ही पॉपुलर है।आप अपने रुचि के अनुसार, यूट्यूब पर प्रोडक्ट रिव्यू चैनल शुरू कर सकते हैं। प्रोडक्ट रिव्यू चैनल में प्रतिदिन बहुत सारे दर्शक आते हैं क्योंकि दिन-रात कोई न कोई उत्पाद लॉन्च होता रहा है। आप दर्शकों को अच्छी जानकारी देकर उसका रिव्यू दे सकते हैं। अगर आपका कंटेट लोगों को पसंद आएगा तो दर्शक आपसे जुड़ जाएंगे।

8. Tips And Tricks

आजकल कई ऐसे चैनल हैं जो अपने टिप्स और ट्रिक्स के लिए जाने जाते हैं। छोटे-छोटे कई ट्रिक्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं। अगर आप नई ट्रिक्स और ट्रिक्स के बारे में बेहतर जानकारी रखते हैं, तो आप इससे संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं।

9. Dance Related Channel

डांस एक कला और आप भी लोगों को उनकी रुचि के अनुसार डांस सिखा सकते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जाकर डांस सीखने का मौका नहीं मिलता है इसलिए वे डांस के सही तरीके को जानने के लिए नृत्य सीखने के लिए यूट्यूब पर आते हैं। अगर आपमें डांस का हुनर है तो आप इससे संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं। चैनल पर डांस से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

10. Yoga Tutorial Channel
ऐसा कहा जाता है कि स्वास्थ्य ही धन है। ऐसे में हर व्यक्ति स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं। इसलिए प्रतिदिन योग करते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो योग तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि Yoga कैसे करते हैं। इसलिए अगर आप योग से संबंधित बेहतर जानकारी रखते हैं तो इससे संबंधित चैनल बना सकते हैं। लेकिन इसमें आपकी विशेषज्ञता होना आवश्यक है। अगर आप इसकी जानकारी नहीं रखते तो ऐसे चैनल नहीं बनाएं क्योंकि यह स्वास्थ्य का मामला है।

11. Funny & Comedy Channel

आजकल कई यूट्यूब चैनल हैं जो मजाकिया कंटेंट बनाते हैं और इसे खूब पसंद किया जाता है। अगर आपमें मजाकिया या व्यंग्य से संबंधित वीडियो बनाने का कौशल है, तो आप मजाकिया चैनल बना सकते हैं और अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। अगर आपका कंटेंट लोगों को पहली बार देखने में अच्छा लगता है, तो वे आपके वीडियो प्रतिदिन देखना पसंद करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: YouTube से पैसा कैसे कमाएं, जानिए बेस्ट तरीके

 

Exit mobile version