KTM RC 125: इस दशहरा लाएं दमदार लुक वाली बाइक, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

KTM RC 125: अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो इस दशहरा पर दमदार केटीएम आरसी 125 अपने घर लेकर आएं। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक का आकर्षक लुक देखकर खुशी से झूम जाएंगे आप। केटीएम ने इस बाइक को बहुत ही किफायती दाम में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। यह बाइक एक ही वेरिएंट में और दो रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

 

KTM RC 125
Image: Pexels

KTM RC 125 का स्टाइल

केटीएम आरसी 125 का स्टाइलिश लुक युवाओं को लुभाने वाला है। इसका मनमोहक डिज़ाइन आप भी फिदा हो जाएंगे। केटीएम आरसी 125 के नई बॉडी वर्क में किलर लुक है। यह बाइक एरोडायनेमिक डिज़ाइन और बबल-टाइप वाइजर की वजह से और भी आकर्षक दिखती है। साथ ही ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट और फ़ेयरिंग पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एकल हैलोजन लाइट की सुविधा दी गई है।

KTM RC 125 का फीचर

केटीएम आरसी 125 में आधुनिक फीचर्स पेश किए गए हैं। इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्टैंड अलर्ट, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर और वास्तविक समय जैसे फीचर मिलता है। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है।

KTM RC 125 का इंजन

केटीएम आरसी 125 के इंजन में 124 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 OBD2 अनुरूप लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 14.34 बीएचपी की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही कंपनी ने इंजन में कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसमें आपको एयरबॉक्स देखने को मिलता है। जिससे यह बेहतर लोअर-एंड टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: Okinawa Okhi-90: एक चार्ज में 200Km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी, फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे आप

KTM RC 125 का हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम

केटीएम आरसी 125 के हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ WP-सोर्स्ड इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक मिलता है। इसके ब्रेकिंग सेटअप में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की तरफ 320 मिमी का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

KTM RC 125 के प्रतियोगी

KTM RC 125 का कुल वजन 160 किलोग्राम है। इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर की दी गई है। इसकी माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। केटीएम ड्यूक 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में यामहा R15 V4 से है।

दशहरा में केटीएम आरसी 125 लाएं। अगर आप अपने किसी खास को यह गाड़ी देना चाहते हैं इससे अच्छा मौका आपके लिए कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *