Netflix Top 10 Web Series: कभी इन वेब सीरीज ने टॉप 10 में बनाई थी जगह, आज भी कम नहीं हुआ इनका जलवा

Netflix Top 10 Web Series: नेटफ्लिक्स पर पिछले माह कई वेब सीरीज रिलीज हुईं। कई वेब सीरीज दूसरी भाषाओं में उपलब्ध हैं लेकिन हिन्दी में इनका डब वर्जन उपलब्ध है। हम आपको बता रहें कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जो पिछले माह टॉप 10 (Netflix Top 10 Web Series) में शामिल थीं। आज भी इनका जलवा कम नहीं हुआ है। दर्शक आज भी इन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। आप भी इन वेब सीरीजों को देखने का प्लान वीकेंड में कर सकते हैं।

 

देश में ओटीटी का प्रचलन काफी बढ़ गया है और लोग वेब सीरीज ज्यादा देख रहे हैं। वैसे तो भारत में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं लेकिन नेटफ्लिक्स ने भी लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है। हालांकि नेटफ्लिक्स पर ज्यादातर फिल्में अंग्रेजी, थाई या अन्य भाषाओं में हैं लेकिन आप उन्हें हिन्दी में भी देख सकते हैं।

आज हम उन वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी कहानियां दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह जीत लिया है। अगर आप इस वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज जरूर देखिए।

गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)

गन्स एंड गुलाब्स में 7 एपिसोड हैं। सीरीज में क्राइम, एक्शन और ढेर सारी कॉमेडी आप देख सकते हैं। सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज Netflix Top 10 Web Series में रह चुकी है।

वन पीस (One Piece)

वन पीस की कहानी एक्शन एडवेंचर कॉमेडी और फैंटेसी ड्रामा से भरपूर है। इस सीरीज को काजी प्रोडक्शंस, टुमॉरो स्टूडियोज और शुएशा द्वारा बनाया गया है।

डियर चाइल्ड (Dear Child)

डियर चाइल्ड जर्मन थ्रिलर क्राइम वेब सीरीज है। इसमें छह एपिसोड्स हैं। इसमें एक औरत की कहानी दिखाई गई है, जो 13 साल पहले गायब हो गई थी, उसके लौटने के बाद कई रहस्यों से पर्दा उठता है।

डेस्टाइंड विद यू (Destined with You)

डेस्टाइंड विद यू कोरियन ड्रामा वेब सीरीज है। यह फिल्म 16 एपिसोड में उपलब्ध है और यह रोमांस ड्रामा जॉनर की सीरीज है। आप इसे हिंदी में देख सकते हैं।

 

हू इस एरिन कार्टर (Who Is Erin Carter)

 

हू इस एरिन कार्टर क्राइम थ्रिलर, एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है। इसे सात एपिसोड में बनाया गया है। इस सीरीज को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं।

प्रिडेटर्स (Predators)

यह डॉक्युसीरीज है, जिसमें चीता, पोलर बियर समेत कई ताकतवर शिकारी जानवरों के सरवाइवल स्ट्रगल को दिखाया गया है।

रेग्नारोक (Ragnarok)

इसमें रग्नारोक मैग्ने नाम के सुपरहीरो की कहानी को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज 6 एपिसोड्स में बनी है जिसे आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे देख सकते हैं।

द हंट फॉर वीरप्‍पन(The Hunt for Veerappan)

द हंट फॉर वीरप्‍पन को सेल्वामणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में वीरप्पन की कहानी दिखाई गई है। चार एपिसोड में बनी यह सीरीज हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु और तमिल भाषा में उपलब्ध है। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और  यह वेब सीरीज Netflix Top 10 Web Series में अपनी जगह बना चुकी है।

सिक्सटी नाइन सीरीज (6ixty Nine9)

यह थाइ क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है। उसके दरवाजे पर पैसों से भरा एक बैग मिलता है। इसके बाद कहानी शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें:  Free Mein Web Series Kaise Dekhe: फ्री में देखें वेब सीरीज और बेहतरीन मूवी, बस करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *