October Travel Destinations: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो अक्टूबर का महीना आपके लिए बहुत ही अच्छा है। हम आपको बता रहे हैं बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल (tourist places), जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू और गोवा राज्य में कई जगह हैं, जहां जाकर आप अच्छा महसूस कर सकते हैं। हम कुछ स्थलों को आपके लिए बता रहे हैं, जहां अपनी रुचि के मुताबिक, अपने पसंदीदा स्थल का चयन कर सकते हैं और अक्टूबर के महीने (Travel Destination Visit in October) में यात्रा का आनंद ले सकते हैं!
Contents
लाचेन (सिक्किम)
सिक्किम (Sikkim) में स्थित लाचेन (lachen) बहुत ही खूबसूरत जगह है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह बर्फीली पहाड़ी घाटियों से घिरा हुआ है। यहां घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर (October Travel Destinations) का माना जाता है, जहां आप अपने परिवार, दोस्तों या सोलो ट्रिप पर घूम सकते हैं। सिक्किम में स्थित इस खूबसूरत जगह के बारे बहुत लोग नहीं जानते हैं। यह जगह खूबसूरत के साथ बहुत ही शांत जहां पर सुकून के पल बिता सकेंगे। यहां थांगु घाटी, चोपता घाटी, लाचेन मठ और गुरुडोंगमर लेक जरूर घूमें।
कुन्नुर (तमिलनाडू)
तमिलनाडू (Tamil Nadu) के नीलगिरी राज्य में स्थित कुन्नूर (Coonoor) हरे-भरे पहाड़ों के लिए मशहूर है। यहां की हरियाली आपके मन को मोह लेगी। पर्यटक यहां हरियाली देखने के लिए जाते हैं। यहां फूलों और पक्षियों की विविधताओं को देख सकते हैं। अक्टूबर के महीने में इसकी खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं क्योंकि इस माह में यह ज्यादा हरा-भरा नजर आता है। अगर आप परिवार, दोस्तों के साथ जा सकते हैं क्यों यह ट्रेकिंग के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।
शिलांग (मेघालय)
मेघालय (Meghalaya) राज्य में स्थित शिलांग (Shillong) चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां खूबसूरत बादल और लंबे पाइन के पेड़ मनमोहक दृश्य बनाते हैं। अगर यहां जाएं तो कोशिश करें की रोडवेज से सफर करें क्योंकि सही मायने में आप यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यहां पर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर होता है। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शिलांग जा सकते हैं।
स्पीति (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थित स्पीति (Spiti Valley), पहाड़ों से घिरी खूबसूरत घाटी का नाम है। इस जगह पर आबादी बेहद ही कम है। इस जगह पर कम पर्यटक जाते हैं। यहां फिरोजा-ग्रे स्पीति नदी, पहाड़ी घर, हरे-भरे खेत और घाटी के चारों ओर बिखरे हुए मठ लोगों को आकर्षित करते हैं। सितबंर-अक्टूबर में घूमने की जगह में इसका भी नाम है। अगर आप प्रकृति के बीच रहना पसंद करते हैं तो इस जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए।
बीर बिलिंग (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल (Himachal) में स्थित बीर बिलिंग (Bir Billing) पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। बीर ध्यान और आध्यात्मिक अध्ययन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। अक्टूबर माह में पैराग्लाइडिंग के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसी माह में यहां पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन होता है। अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौकीन है तो इस जगह पर घूमने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए। यहां पर ज्यादातर आबादी तिब्बती समुदाय का है।
गोवा (Goa)
गोवा (Goa) पर्यटकों को हमेशा विदेश जैसा महसूस करवाता है। अगर यहां अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आपको 5-6 दिन का समय जरूर लेना चाहिए। यहां बागा बीच, अंजुना बीच, कलंगुट बीच, कैंडोलिम बीच, पालोलेम बीच, अगोंडा बीच, कोलवा बीच आदि जगहों पर घूम सकते हैं। यहां बीच के अलावा दूधसागर फॉल्स, फोर्ट अगुआड़ा, चापोरा किला, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, टीटो लेन और गोवा स्टेट म्यूजियम घूम सकते हैं। यहां पर कई पुराने मंदिर हैं और वन्यजीव अभयारण्य भी हैं। यहां सितंबर-अक्टूबर से ज्यादा संख्या में पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो जाता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National park), उत्तराखंड
जिम कॉर्बेट उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) जिले में स्थित है। यहां जंगल सफारी, कॉर्बेट झरना, कॉर्बेट संग्रहालय का दौरा और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज किया जा सकता है। यह नैनीताल जिले में स्थित बहुत ही शांत जगह है। आप अगर जंगल सफारी के शौकीन है तो यहां घूम सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करानी होगी। यहां प्रवासी पक्षियों के अलावा रॉयल बंगाल टाइगर्स और कई जानवर रहते हैं।
डुवर्स (पश्चिम बंगाल)
यह पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्थित है। अगर आप प्राकृति प्रेमी हैं तो डुवर्स पार्क (Dooars Park) जरूर जाएं। यहां आप गोरुमारा नेशनल पार्क, बक्सा टाइगर रिजर्व, जलगापाड़ा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसे कई बायोडायवर्सिटी और जंगलों को घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में सितंबर में घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें, आप भी जरूर जाएं