Free Mein Web Series Kaise Dekhe: एक जमाना था कि सिनेमा हॉल या टीवी पर फिल्में आती थीं। अच्छी फिल्मों का टीवी पर आने के लिए बहुत दिन तक इंतजार करना होता था लेकिन आज समय बदला और लोग कई एप्लिकेशन पर वेब सीरीज देख सकते हैं। अब मोबाइल के स्क्रीन पर भी लोग फिल्में देख रहे हैं। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्म और वेब सीरीज देखने के लिए पैसे भी देने पड़ते हैं। अब सवाल यह उठता है कि फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें ? वेबसाइट पर ज्यादातर यह भी सर्च किया जाता है कि फ्री में वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करें? हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म जहां से आप मोबाइल एप्स के माध्यम से फ्री में वेब सीरीज (Free Mein Web Series Kaise Dekhe) देखें।
Contents
Free Mein Web Series Kaise Dekhe:
MX Player
JioCinema
Amazon Mini Tv
Disney Plus Hotstar
Sony LIV
Zee5
Vi Movies and TV
Samsung TV Plus
मैक्स प्लेयर पर देखें फ्री में वेब सीरीज (Max Player Top Web Series)
A. Ashram
B. Bhaukaal
C. Dharavi Bank
D. Indori Ishq
E. Campus Diaries
2. Jio cinema पर फ्री में देखें वेब सीरीज
A. Inspector Avinash
B. London Files
C. Taali
D.Kaalkoot
3. Amazon Mini TV पर फ्री में देखें वेब सीरीज
A.School Friends
B.Lucky Guy
C.Leaked
D.Half CA
E.Yeh Meri Family
4. Disney Plus Hotstar
इस ऐप पर भी आप फ्री में Movie और Web Series देख सकते हैं लेकिन यहां कई ऐसे वेब सीरीज और Movie हैं जिसे देखने के लिए आपको Subscription लेना होगा और पैसे देने होंगे। यहां बहुत सारे Movie और Web Series हैं जिसे देखने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे।
5. Sony LIV
Sony Liv कई भाषाओं में उपलब्ध है। इस पर जर्सी जैसी फिल्में आप देख सकते हैं। हालांकि गोलमाल और खट्टा-मीठा जैसी फिल्में आप बिना साइन किए ही देख सकते हैं। साइन इन करने के बाद आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा, गुड नाइट इंडिया और मैडम सर जैसे शो फ्री में देख सकते हैं।
6. Zee5
Zee5 भी एक OTT प्लेटफॉर्म है। इसमें 12 अलग-अलग भाषाओं में movies और TV shows उपलब्ध हैं। इसमें Zee original shows और music भी शामिल हैं। अगर आप Zee5 यूजर्स हैं तो ALTBalaji’s का कंटेंट भी फ्री में देख सकते हैँ। यहां कुछ फिल्में आप फ्री में देख सकते हैं लेकिन ज्यादातर फिल्मों को देखने के लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
7. Vi Movies and TV
आमतौर पर यह ऐप वोडाफोन और आइडिया(VI) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वीआई मूवीज और टीवी ऐप पर बहुत सारी फिल्मों और टीवी शो को मुफ्त में देख सकते हैं।
8. Samsung TV Plus
यह ऐप सैमसंग डिवाइसों के लिए तैयार किया गया है। यह स्मार्ट टीवी हो, फोन हो या टैबलेट पर चलाया जा सकता है।
यह एक लाइव टीवी सेवा है। इसमें मस्ती और वर्ल्ड वॉर 2 की डॉक्यूमेंट्री जैसी फिल्में देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह पता चल गया होगा कि “फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें?” और “फ्री में वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करें?”। अब आप इसे देख सकते हैं।