WeWork: ऑफिस शेयरिंग कंपनी वीवर्क ने अमेरिकी अदालत में दिवालिया घोषित होने के लिए आवेदन दिया है। वीवर्क (Wework) कर्ज और भारी घाटे से जूझ रही है। जून के अंत तक वी वर्क पर 2.9 अरब डॉलर का नेट लॉन्ग टर्म डेट था और लॉन्ग टर्म लीज में 13 अरब डॉलर से अधिक थे। हालांकि, वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण विरवानी ने कहा है कि भारतीय कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं होगा। वीवर्क इंडिया में बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी समूह की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी तथा वीवर्क ग्लोबल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्ष 2019 में वी वर्क की वैल्यूएशन 47 अरब डॉलर पहुंच गया था। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दिवालियापन फाइलिंग अमेरिका और कनाडा में वीवर्क के लोकेशन तक ही सीमित है। अन्य जगहों पर स्थित कंपनियों में यह लागू नहीं होगी।
कब हुई थी वीवर्क (wework) की स्थापना
वर्ष 2010 में वीवर्क की स्थापना की गई थी। यह एक अमेरिकी की रियल एस्टेट कंपनी है। इसका हेडक्वाटर न्यूयॉर्क सिटी में है। नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में वी वर्क इंडिया के 50 केंद्र उपलब्ध हैं।
क्या करती है वीवर्क(wework)?
वीवर्क(wework) एक ही स्थान पर कई कंपनियों के लिए ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। दुनिया की प्रमुख कोवर्किंग कंपनियों में वीवर्क का नाम आता है। कंपनी लैंडलार्ड्स से इमारतों को लीज पर लेकर ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। इसका बिजनेस मॉडल है कि विभिन्न कंपनियों को उपलब्ध कराए गए स्पेस से किराया वसूलना है और उसी से मुनाफा कमाना है। दिवाला आवेदन में वीवर्क ने कहा है कि वह कुछ लीज को रद्द करना चाहती है, जिसका महत्व नहीं है।
कोरोना काल में प्रभावित हुई वीवर्क(wework)
कोरोना काल में कई कंपनियां या तो बंद हो गईं या तो उन्होंने वर्क फ्रॉम होम के मॉडल पर कार्य करना शुरू कर दिया जिससे को-वर्किंग स्पेस की मांग में कमी आ गई। इसलिए कंपनी के लिए बीते कुछ वर्ष चुनौतीपूर्ण रहे। अभी भी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम को बरकरार रखा है। इसलिए कंपनी के बिजनेस मॉडल पर काफी असर पड़ा है।
FAQ:
क्या वीवर्क भारत में उपलब्ध है?
नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में वी वर्क इंडिया के 50 केंद्र उपलब्ध हैं।
वीवर्क क्या करती है?
वीवर्क(wework) एक ही स्थान पर कई कंपनियों के लिए ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। दुनिया की प्रमुख कोवर्किंग कंपनियों में वीवर्क का नाम आता है।