How to Make Money on YouTube: आज के इंटरनेट युग में लोग ज्यादातर वीडियो देख रहे हैं। YouTube एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप भी अपनी रूचि के अनुसार वीडियो शेयर कर सकते हैं और देख भी सकते हैं। यहां पर लाखों लोग वीडियो देखते हैं और वीडियो बनाकर पोस्ट भी करते हैं।
यूट्यूब वीडियो पर पैसा भी देता है। आजकल कई “यूट्यूबर्स” इससे अच्छा पैसा बना रहे हैं। यूट्यूब पर चैनल्स बनाकर अपने वीडियो कंटेंट को लाखों लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है। इसके लिए आपको बेहतर कंटेट बनाना पड़ेगा। अगर आपके चैनल पर अच्छे व्यूअर्स और सब्सक्राइबर्स हैं तो यूट्यूब के माध्यम से विज्ञापन दिखाकर और स्पॉन्सरशिप प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं। YouTube पर सबसे मशहूर तरीका Google AdSense है जहां आप अपनी Videos पर Ad लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यूट्यूब पर कमाई करने के कई तरीके हैं पूरी जानकारी हम आपको आगे बताएंगे। आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए कैसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
YouTube से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके:
1. Google AdSense
अगर आप YouTube पर पैसे कमाना चाहते हैं तो Google AdSense बेस्ट तरीकों में से एक है। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप Eligible हैं कि नहीं। समय-समय पर यूट्यूब इसे बदलता रहता है लेकिन आप रेगुलर वीडियो पोस्ट कर लोगों को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं। जैसे ही आपका YouTube चैनल को मोनेटाइज हो जाता है आपके चैनल पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाता है और इसके बदले आपकी Earning आने लगती है।
आप Google AdSense से जो कमाते हैं उसका पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. स्पॉन्सरशिप
Sponsorship के जरिए आप किसी कंपनी के Product या App को Promote कर सकते हैं। लेकिन आपकी कमाई चैनल की popularity पर निर्भर करता है। अगर आपका चैनल लोगों के बीच मशहूर है और आपके सब्सक्राइबर भी बेहतर हैं तो आपके पास स्पॉन्सरशिप ज्यादा आएगा। अगर आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर्स होंगे तो आपको वीडियो के लिए उतने ही ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।
3. Affiliate Marketing
YouTube पर किसी भी कंपनी के Product को प्रमोट कर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही अपने Description में लिंक डालकर उसे अपने Viewer से खरीदने का आग्रह कर सकते हैं। अगर आपके लिंक से कोई खरीदारी करता है तो इसके बदले आपको कमीशन मिलते हैं। लेकिन आपको सही प्रोडक्ट का चुनना होगा ताकि आपके Viewer आगे भी उसे खरीद सकें। इस तरीके को विडियो मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग कह जाता है। आप किसी कंपनी के साथ Partnership कर उनके उत्पादों को अपने वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं। आप उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारियां दे सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद सकें। जैसे कि आप Amazon जैसे Affiliate Marketing का उपयोग कर सकते हैं या जो कंपनी आपसे संपर्क करती है उसका कोई लिंक से लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
4. Join Button
यूट्यूब के फीचर Join Button के जरिए आप अपनी Income कर सकते हैं। Join Button में आप Channel का एक Monthly Subscription देकर कमाई कर सकते हैं। अपने Members के लिए आप अलग से Content डाल सकते हैं, जितना बढ़िया कंटेट आप डालेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपको Join करेंगे। हालांकि यह कंटेट सिर्फ उनको ही दिखाई देगा जिन्होंने आपको पैसे देकर ज्वाइन किया है। लेकिन यह फीचर आपको तब मिलता है जब आपका चैनल काफी Grow हो जाता है।
5. Referrals
Referral Earning के जरिए आप अच्छा कमाई कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप किसी Company या फिर कोई भी Online Learning Platform के बारे में अपनी Videos बनाते हैं। आप लोगों को Referral Link देते हैं अगर लोग उस Program को Join करते हैं तो आप उससे Earning करते हैं। हालांकि यह तरीका भी Affiliate marketing के जैसा ही होता है। आजकल ऑनलाइन एजुकेशन का जमाना है और आप Referral Link के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं जो आपके लिए Extra Income हो सकता है।
7. YouTube Shorts:
यदि आप चाहें तो YouTube Shorts भी बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल लोग ज्यादातर Shorts देखते हैं और Shorts वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं। अगर आप क्रिएटिव और वायरल वीडियो बना सकते हैं तो आप अपने YouTube Shorts से अच्छी कमाई कर सकते हैं। YouTube Shorts के लिए आप अलग चैनल बनाकर उसे मोनेटाइजेशन करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए उपकरण:
आपके पास अच्छा कैमरा होना आवश्यक है या आप चैनल शुरू कर रहे हैं तो मोबाइल से भी वीडियो बना सकते हैं। मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं तो मोबाइल होल्डर होना आवश्यक है। इसके अलावा ट्राइपैड और माइक की जरूरत होती है। एडिटिंग के लिए कई मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं। नीचे दिए गए लिंक से खरीदें:
ये भी पढ़ें: इन आइडिया से यूट्यूब से कमा सकेंगे अच्छे पैसे, नहीं पड़ेगी नौकरी की जरूरत!